यास्तिका भाटिया ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को किया धराशाई
India A Women Vs Australia A Women Cricket Match: टी20 सीरीज में 3-0 की करारी हार के बाद भारत ए महिला टीम ने जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम को पहले वनडे में 3 विकेट से शिकस्त दी. ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 215 रन का लक्ष्य 42 ओवर में हासिल कर लिया.या स्तिका भाटिया की शानदार पारी और निचले क्रम के बल्लेबाजों के दमदार योगदान ने टीम को जीत दिलाई.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम 47.5 ओवर में 214 रन पर सिमट गई. टीम के लिए अनिका लिरॉयड ने नाबाद 92 रन की बेहतरीन पारी खेली और पारी को संभालने का काम किया. राचेल ट्रेनामन ने भी 51 रन बनाए. हालांकि भारत ए की गेंदबाजी ने लगातार दबाव बनाए रखा. राधा यादव ने 3/45 और मिन्नू मणि ने 2/38 के आंकड़े के साथ शानदार गेंदबाजी की.
टीम इंडिया के लिए टीटस साधु और शबनम शकील ने शुरुआती झटके दिए, जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 पर तीन विकेट हो गया. इसके बाद लिरॉयड ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 200 के पार पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए की शुरुआत जोरदार रही. यास्तिका भाटिया और शैफाली वर्मा (36) के बीच 77 रन की साझेदारी हुई. यास्तिका ने 59 रन बनाए.
हालांकि, मध्यक्रम में अचानक गिरावट आई और टीम का स्कोर 140/2 से 166/5 हो गया, लेकिन राघवी बिष्ट (नाबाद 25) ने कप्तान राधा यादव (19) के साथ मिलकर पारी को संभाला. पारी में अतिरिक्त रनों (32) का भी अहम योगदान रहा, जिसकी बदौलत भारत ने आठ ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एला हेवर्ड ने 2/46 के आंकड़े के साथ सबसे ज्यादा विकेट लिए, लेकिन साझेदारियों की कमी ने टीम को महंगा पड़ा. अब भारत ए महिला टीम 15 अगस्त को खेले जाने वाले दूसरे वनडे में सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
स्कोर कार्ड
ऑस्ट्रेलिया ए महिला: 214 रन, 47.5 ओवर (अनिका लिरॉयड 92 नाबाद, राचेल ट्रेनामन 51; राधा यादव 3/45, मिन्नू मणि 2/38)
भारत ए महिला: 215/7, 42 ओवर (यास्तिका भाटिया 59, शैफाली वर्मा 36; एला हेवर्ड 2/46)
रिजल्ट: भारत ए ने 3 विकेट से जीत दर्ज की.