नीतीश कुमार रहेंगे या जाएंगे, चुनाव की तारीखों के एलान से पहले क्या कह रहे ओपिनियन पोल?
Online Gaming Act 2025 क्या है? रियल मनी गेमिंग पर लग सकता है बैन, 10 अहम बातें
ज्ञान और नेतृत्व कौशल का संगम; महताब आलम रिजवी ने शुरू किया JMI में नए युग का आगाज
बिहार मतदाता सूची में गड़बड़ी? कांग्रेस ने चुनाव आयोग को बताई बीजेपी की B टीम
रोहित की कप्तानी को अलविदा…गिल के साथ टीम इंडिया के नए युग की शुरुआत!
भरोसे का खून : मेरठ में आदिल की हत्या कर दोस्त ने बनाई वीडियो, 6 के खिलाफ FIR
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी फिर लौटेगी हेरा फेरी में?

File

फाइल फोटो

Hera Pheri 3: बॉलीवुड में कुछ ही फिल्में ऐसी होती हैं, जो समय बीतने के बावजूद दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए रखती हैं. 2000 में रिलीज़ हुई फिल्म हेरा फेरी ऐसी ही क्लासिक कॉमेडी है. प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया. कहानी थी तीन परेशान लोगों की, जो गलती से एक फिरौती कॉल में फंस जाते हैं. इसके हास्य और अद्भुत किरदार आज भी दर्शकों की पसंद हैं. मीम्स, मशहूर डायलॉग्स और बार-बार टीवी पर दिखाई जाने के बावजूद यह फिल्म आज भी लोगों के बीच उतनी ही लोकप्रिय है.

अब जब इंटरनेट पर हेरा फेरी 3 की चर्चाएं तेज़ हो रही हैं, तो फैंस की उत्सुकता चरम पर है. प्रियदर्शन ने पिंकविला से बातचीत में इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म बनाने की संभावनाओं पर अपनी राय साझा की. उन्होंने कहा कि वह केवल तभी तीसरा भाग बनाएंगे जब कहानी पहली फिल्म जितनी मज़ेदार और मजबूत होगी. उन्होंने साफ किया कि असली चुनौती पुराने किरदारों को दोबारा पेश करने में नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी खोजने में है जो सच्ची लगे और दर्शकों को बांधे रखे.

प्रियदर्शन ने कहा, “जब तक मुझे पूरी फिल्म की सही कहानी नहीं मिलती, मैं तीसरा भाग बनाने की कोशिश नहीं करूंगा. अगर स्क्रिप्ट मेरी सोच के अनुसार अच्छी नहीं होगी, तो मैं यह फिल्म नहीं बनाऊंगा. अपने करियर में मैं उस मुकाम पर पहुंच चुका हूं, जहां मैं कोई बड़ी गलती करके गिरना नहीं चाहता.” इस बयान से स्पष्ट है कि निर्देशक किसी भी तरह के जल्दीबाजी में फिल्म नहीं बनाना चाहते.

फ्रेंचाइज़ी का इतिहास भी दिलचस्प है. पहली फिल्म मलयालम मूवी रामजी राव स्पीकिंग (1989) से प्रेरित थी और इसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली. इसके बाद 2006 में इसका सीक्वल हेरा फेरी 2 आया, जिसका निर्देशन दिवंगत नीरज वोरा ने किया. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने अपने किरदारों को दोबारा निभाया. अब जब हेरा फेरी 3 की अटकलें बढ़ रही हैं, तो फैंस की नजरें प्रियदर्शन पर टिकी हैं. इस तिकड़ी ने भी पहले ही संकेत दिए हैं कि वे अपने प्रसिद्ध किरदारों को दोबारा निभाने के लिए तैयार हैं. 

प्रियदर्शन की बातों से उम्मीद जगती है कि लंबे समय से रुकी हुई तीसरी कड़ी अब वास्तविकता बन सकती है. इसमें पुराने किरदारों की यादें और नई कहानी का ताजगीपूर्ण मिश्रण दर्शकों को फिर से हंसाने के लिए तैयार होगा. फिलहाल फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि हेरा फेरी 3 कब बनती है और कब इसे बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा. जैसे ही फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार होगी और निर्देशक हरी झंडी देंगे, बॉलीवुड की यह मशहूर कॉमिक तिकड़ी फिर से हॉलिवुड और टीवी स्क्रीन पर अपनी जादुई कॉमेडी के लिए लौट सकती है.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

21 Sep 2025 (Published: 12:31 IST)