नीतीश कुमार रहेंगे या जाएंगे, चुनाव की तारीखों के एलान से पहले क्या कह रहे ओपिनियन पोल?
Online Gaming Act 2025 क्या है? रियल मनी गेमिंग पर लग सकता है बैन, 10 अहम बातें
ज्ञान और नेतृत्व कौशल का संगम; महताब आलम रिजवी ने शुरू किया JMI में नए युग का आगाज
बिहार मतदाता सूची में गड़बड़ी? कांग्रेस ने चुनाव आयोग को बताई बीजेपी की B टीम
रोहित की कप्तानी को अलविदा…गिल के साथ टीम इंडिया के नए युग की शुरुआत!
भरोसे का खून : मेरठ में आदिल की हत्या कर दोस्त ने बनाई वीडियो, 6 के खिलाफ FIR
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

नेहल और तान्या की जबरदस्त कैटफाइट, घरवालों ने थामा सिर; अभिषेक भी रह गए हक्का-बक्का

File

फाइल फोटो

Bigg Boss 19 Latest Episode: रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस समय हाई वोल्टेज ड्रामे से भर गया है. सीक्रेट रूम में रहने के बाद जब से नेहल ने घर में एंट्री की है, तभी से उन्होंने खेल का पूरा माहौल बदल दिया है. उनकी एंट्री के बाद से घर के अंदर लगातार हलचल मची हुई है. खासकर तान्या मित्तल के साथ उनकी लड़ाई सुर्खियों में बनी हुई है.

तान्या-नेहल की भिड़ंत
शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिली. नेहल ने तान्या के स्ट्रगल्स पर सवाल उठाए, जिस पर तान्या का गुस्सा फूट पड़ा. तान्या चिल्लाकर बोलीं, “इसको क्या पता कि मैंने कितना स्ट्रगल किया है?” इस पर नेहल ने पलटवार किया, “जिसे तुम स्ट्रगल कहती हो, उसमें तो हम पैदा हुए हैं.” बात यहीं खत्म नहीं हुई. तान्या ने ताना मारते हुए कहा कि “तेरे जैसे लेवल पर मैं नहीं गिरती, इसी बात पर जल.” जवाब में नेहल भी पीछे नहीं हटीं और उन्होंने तान्या पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगा दिया.

 

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

घरवालों का टूटा सब्र
इस कैटफाइट से बाकी घरवाले भी परेशान हो गए. अमाल मलिक ने दोनों को डांटते हुए कहा कि ये लड़ाई किसी तीसरी कक्षा के बच्चों जैसी लग रही है. उन्होंने गुस्से में दोनों से चुप रहने को कहा. वहीं, बसीर अली सिर पकड़कर बैठे दिखे तो अभिषेक भी हैरान रह गए. शो के दर्शकों के बीच भी इस लड़ाई को लेकर दो धड़े बन गए हैं. कुछ लोग नेहल को सही ठहरा रहे हैं तो कुछ तान्या का पक्ष ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी #TeamNehal और #TeamTanya ट्रेंड करता नजर आ रहा है.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

30 Sep 2025 (Published: 17:22 IST)