फाइल फोटो
Dhanashree Verma Victim Card: रियलिटी शो राइज एंड फॉल से एक्ट्रेस अहाना कुमारा बाहर हो चुकी हैं. शो में रहते हुए उनकी कई बार धनश्री वर्मा से बातचीत देखने को मिली थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब अहाना से पूछा गया कि क्या धनश्री शो में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से टूटे रिश्ते और तलाक पर बात करके “विक्टिम कार्ड” खेल रही थीं, तो उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी.
अहाना ने साफ कहा कि उन्हें किसी की निजी जिंदगी में झांकने की आदत नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी शो में धनश्री से उनकी शादी, तलाक या चहल संग रिश्ते के बारे में सवाल नहीं किया. अहाना के मुताबिक, धनश्री की शादी किससे हुई, कितने समय तक चली, तलाक कब हुआ. इन सब बातों में मुझे कोई दिलचस्पी नहीं थी. यह सब बातें उन्होंने खुद शो में शेयर कीं और इससे साफ दिखा कि वो इस प्लेटफॉर्म का किस तरह इस्तेमाल कर रही थीं.
धनश्री को शो में कई बार अपने रिश्ते और तलाक के बारे में खुलकर बात करते देखा गया. इस पर अहाना ने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने ये सब जानबूझकर नहीं किया. शायद एक महिला होने के नाते वो सिर्फ अपने अनुभव साझा करना चाहती थीं. लेकिन बार-बार एक ही बात दोहराना मुझे पसंद नहीं. मैं डिस्कनेक्ट कर लेती हूं. मुझे अच्छा नहीं लगता जब कोई विक्टिम कार्ड खेले. सबने उनकी बात सुन ली, अब खेल पर ध्यान देना चाहिए.
अहाना का मानना है कि शो एक रियलिटी गेम है और यहां निजी रिश्तों के बजाय गेमप्ले पर बात होनी चाहिए. उन्होंने साफ किया कि वो किसी की निजी परेशानियों पर उंगली उठाने वालों में से नहीं हैं, लेकिन बार-बार एक ही मुद्दे पर चर्चा करने से माहौल बदल जाता है.
बता दें कि शो के दौरान अहाना की धनश्री और भोजपुरी स्टार पवन सिंह से भी झड़प हुई थी. हालांकि, एविक्शन से पहले उन्होंने पवन सिंह से माफी मांग ली थी. शो में उनकी परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और इसी वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा. इस तरह अहाना कुमारा ने साफ कर दिया कि शो के दौरान उनकी प्राथमिकता गेम थी, न कि किसी की पर्सनल लाइफ. वहीं, धनश्री के लगातार अपनी शादी-तलाक की बातें उठाने को उन्होंने “विक्टिम कार्ड” की तरह देखने से इनकार किया, लेकिन यह भी कहा कि खेल में आगे बढ़ने के लिए ध्यान सिर्फ टास्क और परफॉर्मेंस पर होना चाहिए.