ज्ञान और नेतृत्व कौशल का संगम; महताब आलम रिजवी ने शुरू किया JMI में नए युग का आगाज
बिहार मतदाता सूची में गड़बड़ी? कांग्रेस ने चुनाव आयोग को बताई बीजेपी की B टीम
रोहित की कप्तानी को अलविदा…गिल के साथ टीम इंडिया के नए युग की शुरुआत!
भरोसे का खून : मेरठ में आदिल की हत्या कर दोस्त ने बनाई वीडियो, 6 के खिलाफ FIR
26/11 हीरो से ड्रग किंगपिन तक: पूर्व NSG कमांडो और गांजा तस्करी का सरगना बजरंग सिंह गिरफ्तार
बिहार चुनाव 2025: क्या Gen-Z तय करेगा सत्ता की कुर्सी? जानिए पसंद और झुकाव
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

पवन सिंह के शो छोड़ने के बाद ‘राइज एंड फॉल’ में खेसारी लाल की एंट्री की चर्चाएं तेज़

File

फाइल फोटो

Rise and Fall Show: अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ लॉन्च होते ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. शो को शुरू हुए अभी मुश्किल से दो हफ्ते ही हुए हैं, लेकिन इसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. खासतौर पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपने देसी और मजाकिया अंदाज़ से इस शो में अलग ही रंग भर दिया था. उनके चुटकुले और बिंदास अंदाज ने न सिर्फ कंटेस्टेंट्स बल्कि फैन्स को भी खूब एंटरटेन किया.

हालांकि, पवन सिंह के चाहने वालों के लिए यह खबर झटका साबित हुई कि उन्होंने अचानक शो को अलविदा कह दिया. खबरों के मुताबिक, निजी और राजनीतिक कारणों से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा. महज 14 दिनों में पवन सिंह ने ‘राइज एंड फॉल’ के मंच पर धमाल मचा दिया था. फैन्स और प्रतियोगियों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया, लेकिन उनका जाना शो की लोकप्रियता पर असर डाल सकता है.

अब चर्चा यह है कि मेकर्स शो में एक और बड़े भोजपुरी स्टार को लाने की योजना बना रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन सिंह की जगह खेसारी लाल यादव को लाने की प्लानिंग चल रही है. हालांकि, इस बारे में अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अगर खेसारी लाल वाकई शो में आते हैं, तो यह ‘राइज एंड फॉल’ के लिए एक नया ट्विस्ट साबित हो सकता है.

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं और उनकी भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उन्होंने पहले भी सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लिया था, हालांकि वहां वे ज्यादा असर नहीं छोड़ पाए थे. इसके बावजूद, उनकी पॉपुलैरिटी बनी हुई है. पिछले कुछ वर्षों में वे कई विवादों में भी रहे हैं, इसलिए अगर ‘राइज एंड फॉल’ में उनकी एंट्री होती है, तो यह शो के लिए फायदे का सौदा हो सकता है.

पवन सिंह ने जिस तरह अपने मजाकिया और देसी स्वभाव से दर्शकों के दिल जीते, वही चुनौती खेसारी लाल यादव के सामने भी होगी. फैन्स स्वाभाविक तौर पर उनकी तुलना पवन सिंह से करेंगे. ऐसे में देखना होगा कि खेसारी लाल यादव शो में आकर वही मनोरंजन और ऊर्जा ला पाते हैं या नहीं. मेकर्स के लिए भी यह एक बड़ा दांव होगा. 

पवन सिंह के जाने के बाद शो की लोकप्रियता बनाए रखना जरूरी है. खेसारी लाल की एंट्री शो को दोबारा उसी स्तर पर ले जा सकती है. दोनों ही स्टार्स भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज चेहरे हैं और उनकी ऑडियंस भी बहुत बड़ी है. फिलहाल दर्शकों को इंतजार है कि ‘राइज एंड फॉल’ में खेसारी लाल यादव कब और किस अंदाज में एंट्री करेंगे. अगर वे आते हैं, तो शो को नया रंग और ताजगी मिल सकती है.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

20 Sep 2025 (Published: 11:56 IST)