नीतीश कुमार रहेंगे या जाएंगे, चुनाव की तारीखों के एलान से पहले क्या कह रहे ओपिनियन पोल?
Online Gaming Act 2025 क्या है? रियल मनी गेमिंग पर लग सकता है बैन, 10 अहम बातें
ज्ञान और नेतृत्व कौशल का संगम; महताब आलम रिजवी ने शुरू किया JMI में नए युग का आगाज
बिहार मतदाता सूची में गड़बड़ी? कांग्रेस ने चुनाव आयोग को बताई बीजेपी की B टीम
रोहित की कप्तानी को अलविदा…गिल के साथ टीम इंडिया के नए युग की शुरुआत!
भरोसे का खून : मेरठ में आदिल की हत्या कर दोस्त ने बनाई वीडियो, 6 के खिलाफ FIR
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

प्रियदर्शन की ‘हैवान’ में अक्षय-सैफ आमने-सामने, मोहनलाल का सरप्राइज़ कैमियो

File

फाइल फोटो

Priyadarshan Thriller Havaan: हिंदी सिनेमा में लंबे वक्त के बाद डायरेक्टर प्रियदर्शन धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. वे एक साथ तीन फिल्में बना रहे हैं. दो कॉमेडी फिल्में ‘भूत बंगला’ और ‘हेरा फेरी 3’, जबकि तीसरी फिल्म ‘हैवान’ एक थ्रिलर होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान मेन लीड में हैं और इनके साथ एक और सुपरस्टार भी नजर आने वाला है.

‘हैवान’ में मोहनलाल का रोल
प्रियदर्शन ने हाल ही में पिंकविला से बातचीत में ‘हैवान’ को लेकर खुलासा किया. उन्होंने कंफर्म किया कि अक्षय-सैफ के अलावा मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल भी फिल्म में कैमियो करेंगे. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि मोहनलाल कौन-सा किरदार निभाएंगे. प्रियदर्शन का कहना था, “अगर आप मुझसे हैवान के बारे में पूछ रहे हैं, तो इसमें मोहनलाल शामिल हैं. हालांकि वह इसमें कौन-सा रोल करेंगे, इसके बारे में अभी नहीं बता सकता.”

पहले स्क्रिप्ट, फिर स्टार्स
प्रियदर्शन ने यह भी साफ़ किया कि वे हमेशा कहानी को प्राथमिकता देते हैं, न कि स्टार कास्ट को. “जब भी मैं कोई फिल्म बनाता हूं, सबसे पहले कहानी दिलचस्प होनी चाहिए. मैं यह सोचकर नहीं चलता कि कौन-से स्टार्स लूंगा. पहले स्क्रिप्ट आती है, फिर सही एक्टर्स जुड़ते हैं. मैं अक्षय कुमार और मोहनलाल को लेकर फिल्म बना दूंगा. ऐसा नहीं होता. जब सही स्क्रिप्ट होगी, तभी सही कास्टिंग होगी."

‘हैवान’ की शूटिंग और कहानी
प्रियदर्शन के मुताबिक ‘हैवान’ की लगभग 40% शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म में अक्षय और सैफ आमने-सामने होंगे और कहानी चूहे-बिल्ली के खेल की तरह होगी. यह फिल्म प्रियदर्शन और मोहनलाल की 2016 में आई मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ का हिंदी रीमेक है. खास बात यह है कि यह पहली बार होगा जब सैफ अली खान प्रियदर्शन के साथ काम कर रहे हैं.

बाकी कास्ट और रिलीज़
‘हैवान’ में अक्षय-सैफ और मोहनलाल के अलावा सैयामी खेर, असरानी, साउथ एक्टर समुथिरकानी और श्रिया पिलगांवकर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है. ‘हैवान’ से पहले प्रियदर्शन ‘भूत बंगला’ रिलीज करेंगे, जो अप्रैल 2026 में सिनेमाघरों में आएगी.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

22 Sep 2025 (Published: 11:10 IST)