उद्धव-राज की मुलाकात से तेज हुई गठबंधन की अटकलें, BJP ने कसा तंज
नीतीश कुमार रहेंगे या जाएंगे, चुनाव की तारीखों के एलान से पहले क्या कह रहे ओपिनियन पोल?
Online Gaming Act 2025 क्या है? रियल मनी गेमिंग पर लग सकता है बैन, 10 अहम बातें
ज्ञान और नेतृत्व कौशल का संगम; महताब आलम रिजवी ने शुरू किया JMI में नए युग का आगाज
बिहार मतदाता सूची में गड़बड़ी? कांग्रेस ने चुनाव आयोग को बताई बीजेपी की B टीम
रोहित की कप्तानी को अलविदा…गिल के साथ टीम इंडिया के नए युग की शुरुआत!
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

Rice Flour For Skin: चावल के आटे से कैसे पाए जाएं स्किन की समस्याओं से राहत

File

फाइल फोटो

Rice Flour For Skin: हमारे शरीर के सभी अंग मजबूत होते हैं, लेकिन स्किन सबसे नाजुक और संवेदनशील हिस्सा होती है. यही वजह है कि त्वचा को प्रदूषण, गलत खान-पान, तनाव और बिजी लाइफस्टाइल का सबसे ज्यादा असर झेलना पड़ता है. अगर समय रहते इसकी देखभाल न की जाए, तो चेहरा बेजान, रूखा और झुर्रियों वाला दिखने लगता है. यही नहीं, उम्र से पहले बुढ़ापा भी झलकने लगता है.

आजकल हर दूसरे इंसान को किसी न किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम परेशान कर रही है. कभी स्किन पर ड्राइनेस होती है, तो कभी लालिमा, दाग-धब्बे या पिंपल्स. ये समस्याएं न सिर्फ आपकी खूबसूरती को कम करती हैं, बल्कि आत्मविश्वास पर भी असर डालती हैं. ज्यादातर लोग इनसे बचने के लिए महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार ये प्रोडक्ट्स असरदार साबित नहीं होते. उल्टा, इनमें मौजूद केमिकल्स से एलर्जी, खुजली, लाल धब्बे या चकत्ते जैसी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं.

ऐसे में स्किन एक्सपर्ट्स अक्सर घरेलू नुस्खों को अपनाने की सलाह देते हैं. इनमें से एक बेहद पॉपुलर और असरदार उपाय है चावल का आटा (Rice Flour)। भारतीय घरों में इसका इस्तेमाल सदियों से किया जाता रहा है.

चावल का आटा क्यों है फायदेमंद?
आयुर्वेद और आधुनिक रिसर्च दोनों ही चावल के आटे को स्किन के लिए लाभकारी मानते हैं. यू.एस. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, चावल में विटामिन बी, एलांटोइन, फेरुलिक एसिड और कई एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. ये सभी तत्व मिलकर त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं.

  • डेड स्किन हटाता है – चावल का आटा एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है. इससे बने फेस पैक या स्क्रब लगाने पर चेहरे की ऊपरी परत की गंदगी और मृत कोशिकाएं निकल जाती हैं.
  • नेचुरल ग्लो लाता है – चावल के आटे में मौजूद स्टार्च और पोषक तत्व स्किन में नमी बनाए रखते हैं और नेचुरल ब्राइटनेस लाते हैं.
  • जलन और लालिमा कम करता है – इसमें मौजूद स्टार्च ठंडक देता है, जिससे सनबर्न, जलन या सूजन की समस्या कम हो जाती है.
  • एंटी-एजिंग गुण – इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रैडिकल्स से बचाते हैं और समय से पहले आने वाली झुर्रियों को कम करने में सहायक हैं.

चावल का आटा कैसे करें इस्तेमाल?

  • फेस पैक के रूप में – एक चम्मच चावल का आटा, शहद और दूध मिलाकर फेस पैक बनाएं. इसे 15 मिनट लगाकर धो लें. चेहरा चमकदार और मुलायम लगेगा.
  • स्क्रब की तरह – चावल का आटा, दही और हल्दी मिलाकर स्किन पर हल्के हाथों से मसाज करें. इससे डेड स्किन और ब्लैकहेड्स हटेंगे.
  • क्लींजर के रूप में – सिर्फ पानी या गुलाबजल में चावल का आटा मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी स्किन साफ और फ्रेश दिखती है.

इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी

  • हालांकि चावल का आटा प्राकृतिक और सुरक्षित है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
  • ड्राई स्किन वालों के लिए – बार-बार इस्तेमाल करने से त्वचा का नेचुरल ऑयल खत्म हो सकता है और स्किन और ज्यादा रूखी लग सकती है. इसलिए हफ्ते में एक-दो बार ही प्रयोग करें.
  • सेंसिटिव स्किन वालों के लिए – कुछ लोगों को इससे खुजली, जलन या रैशेज हो सकते हैं. इसलिए पूरे चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
  • पिंपल्स और ऑयली स्किन के लिए – अगर आटा अच्छे से धोया न जाए तो ये रोमछिद्र बंद कर सकता है. इससे पिंपल्स, ब्लैकहेड्स या व्हाइटहेड्स हो सकते हैं.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

10 Sep 2025 (Published: 11:40 IST)