21 नवंबर से एशेज के लिए इंग्लैंड ने कसी कमर
Eng Aus in Ashes 2025: एशेज सीरीज का रोमांच एक बार फिर शुरू होने वाला है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. आगामी एशेज 2025-26 सीरीज की कमान ऑलराउंडर बेन स्टोक्स संभालेंगे, जबकि हैरी ब्रूक को उपकप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड की टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी, जहां दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
इस बार इंग्लैंड की टीम में कई अहम बदलाव और वापसी देखने को मिली है. ऑलराउंडर विल जैक्स को करीब तीन साल बाद टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, फिलहाल वह उंगली की चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन बोर्ड को उम्मीद है कि सीरीज से पहले वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे. वहीं तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स ने काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. डरहम के लिए उन्होंने 10 मैचों में 28 विकेट चटकाए हैं. इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें एशेज टीम में जगह मिली है.
टीम में तेज गेंदबाज मार्क वुड और युवा स्पिनर शोएब बशीर भी चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर को तेज गेंदबाजी की अगुआई का जिम्मा सौंपा गया है. उनके साथ ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स और जोश टंग पेस आक्रमण को मजबूती देंगे. वहीं स्पिन विभाग में शोएब बशीर के अलावा विल जैक्स, जो रूट और जैकब बेथल विकल्प के तौर पर मौजूद रहेंगे.
अनुभवी बल्लेबाजी लाइन-अप इंग्लैंड की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है. कप्तान बेन स्टोक्स के अलावा टीम में जो रूट, जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं. विकेटकीपर जेमी स्मिथ से भी बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद की जा रही है.
इस बार की एशेज सीरीज का आगाज 21 नवंबर को पर्थ से होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर को ब्रिसबेन, तीसरा 17 दिसंबर को एडिलेड, चौथा पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न और पांचवां व निर्णायक मुकाबला 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.
इंग्लैंड का स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रुक (उपकप्तान), जैक क्रॉली, जो रूट, जैकब बेथल, ओली पोप, बेन डकेट, गस एटकिंसन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग और मार्क वुड.