अफगानिस्तान की पारी में शॉट लगाते अजमतुल्ला और सिदकुल्ला
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के युवा ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने साबित कर दिया कि वह किसी भी बड़े टूर्नामेंट में टीम के लिए गेम चेंजर हो सकते हैं. हांगकांग के खिलाफ खेले गए मैच में उमरजई ने सिर्फ 20 गेंदों में विस्फोटक अर्धशतक जड़कर अफगानिस्तान को मुश्किल हालात से उबार दिया. यह पारी अफगानिस्तान की टी20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक बन गया.
शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अजमतुल्लाह उमरजई ने 21 गेंद पर 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 53 रन बनाए. इससे पहले अफगानिस्तान की ओर से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड मोहम्मद नबी और गुलाबदीन नायब के नाम था. नबी ने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 21 गेंद पर अर्धशतक बनाया था, वहीं नायब ने 2024 में भारत के खिलाफ 21 गेंद पर अर्धशतक लगाया था.
अजमतुल्लाह उमरजई की इस धमाकेदार पारी ने अफगानिस्तान को 15 ओवर में संघर्षपूर्ण स्थिति से बाहर निकाला, जब टीम 4 विकेट पर 110 रन ही बना पाई थी. उमरजई के अर्धशतक और सेदिकुल्लाह अटल के नाबाद 73 रन की मदद से अफगानिस्तान ने 6 विकेट पर 188 रन तक का स्कोर खड़ा किया.
अजमतुल्लाह उमरजई अफगानिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं और टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 53 टी20 मैचों में 565 रन बनाए हैं, जिसमें उनका यह सबसे तेज अर्धशतक शामिल है. वहीं, 39 वनडे मैचों में उन्होंने एक शतक और 8 अर्धशतक लगाकर कुल 1,033 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भी उमरजई ने टी20 में 33 और वनडे में 37 विकेट लिए हैं.
अजमतुल्लाह उमरजई की इस पारी ने यह साबित कर दिया कि बड़े टूर्नामेंट में वह बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. 2023 में भारत में हुए वनडे विश्व कप में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 97 रन बनाए थे, वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी. इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ अजमतुल्लाह उमरजई ने एशिया कप 2025 में अपनी टीम की जीत की उम्मीदों को मजबूत किया और दर्शकों को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का जोश दिखाया.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस के मंच से शुरू हुआ अशनीर-सलमान विवाद, अब खत्म होगा?