भारत ने बांग्लादेश को किया धराशायी (PC-espncricinfo)
Ind Ban Match in Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 41 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली. इस जीत के हीरो रहे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, जिन्होंने सिर्फ 37 गेंदों पर 75 रन की आतिशी पारी खेलकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया. उनकी इसी शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद कहा कि उनका फोकस हमेशा टीम के लिए पावरप्ले का पूरा फायदा उठाने पर रहता है. उन्होंने कहा, "अगर गेंद मेरी रेंज में होती है तो मैं पहली ही गेंद से शॉट खेलने में हिचकिचाता नहीं. कुछ मैचों में विपक्षी गेंदबाज विकेट लेने की कोशिश करते हैं, ऐसे में मैं मौके का फायदा उठाता हूं. आज मैंने और शुभमन ने शुरुआत में विकेट को देखने और फिर आक्रामक अंदाज में खेलने का फैसला किया."
मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए. टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने. दोनों ने सिर्फ 6.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़ दिए. अभिषेक ने अपनी पारी में 5 छक्के और 6 चौके लगाए. गिल ने 19 गेंदों पर 29 रन बनाए, जबकि मध्यक्रम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. कप्तान सूर्यकुमार यादव (5), तिलक वर्मा (5) और शिवम दुबे (2) सस्ते में आउट हो गए. हालांकि हार्दिक पांड्या ने 29 गेंदों पर 38 रन बनाकर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर सिमट गई. सलामी बल्लेबाज सैफ हसन ने अकेले संघर्ष करते हुए 51 गेंदों पर 69 रन ठोके. उनकी इस पारी में 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे. हालांकि दूसरे छोर से कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. परवेज हुसैन इमोन ने 21 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.
भारत की जीत में गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा. जसप्रीत बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाजी से 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए, वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 2, अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने 1-1 विकेट लिया. इस तरह भारत ने शानदार टीम वर्क और अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर एशिया कप के सुपर-4 में जोरदार जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया का अगला लक्ष्य फाइनल में जगह पक्की करना होगा और एशिया कप में शानदार जीत हासिल करना.