उद्धव-राज की मुलाकात से तेज हुई गठबंधन की अटकलें, BJP ने कसा तंज
नीतीश कुमार रहेंगे या जाएंगे, चुनाव की तारीखों के एलान से पहले क्या कह रहे ओपिनियन पोल?
Online Gaming Act 2025 क्या है? रियल मनी गेमिंग पर लग सकता है बैन, 10 अहम बातें
ज्ञान और नेतृत्व कौशल का संगम; महताब आलम रिजवी ने शुरू किया JMI में नए युग का आगाज
बिहार मतदाता सूची में गड़बड़ी? कांग्रेस ने चुनाव आयोग को बताई बीजेपी की B टीम
रोहित की कप्तानी को अलविदा…गिल के साथ टीम इंडिया के नए युग की शुरुआत!
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

क्या आज भी हाथ नहीं मिलाएंगे Ind Pak क्रिकेटर, पहलगाम आतंकी हमलों को भूल गया देश?

लीग मैच से पहले हुआ था देशभर में विरोध (फाइल फोटो)

लीग मैच से पहले हुआ था देशभर में विरोध (फाइल फोटो)

Ind Pak Match in Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर है और क्रिकेट प्रेमियों की नज़रें भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले सुपर-4 मुकाबले पर टिकी हैं. यह इस टूर्नामेंट में दूसरी बार होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. हर बार की तरह इस बार भी इस महामुकाबले को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. फैंस का विश्वास है कि टीम इंडिया एक बार फिर शानदार खेल दिखाकर पाकिस्तान को मात देगी.

गौरतलब हो कि एशिया कप के लीग चरण के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर पूरे भारत में विरोध देखने को मिला. कई राजनीतिक पार्टियों के नेता, जिनमें सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता भी शामिल है, के साथ अवाम ने मैच रोकने की मांग की थी. इसको लेकर कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी. हालांकि, कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था. 

मैच के विरोध की वजह 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमला और फिर 'ऑपरेशन सिंदूर' की कार्रवाई का जारी रहना है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे और एक स्थानीय शख्स सैयद आदिल हुसैन शाह की मौत हो गई थी. जो पर्यटकों को आतंकियों से बचाते हुए मारे गए थे. पिछले मैच के मुकाबले सुपर 4 के मैच के दौरान फैंस उत्साहित हैं और भारत की जीत के प्रति आश्वस्त हैं.

दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक और वाराणसी से लेकर विजयवाड़ा तक क्रिकेट का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. राजधानी दिल्ली में फैंस ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में दावा किया कि पाकिस्तान अब भारत को चुनौती देने की स्थिति में नहीं है. उनका कहना है कि पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक पूरी तरह फ्लॉप रहा है और पूरे एशिया कप में उसकी टीम कहीं दिखाई ही नहीं दी.

वाराणसी में भारत की जीत के लिए भक्तिभाव का अनोखा नज़ारा देखने को मिला. यहां अस्सी घाट पर स्थानीय लोगों ने पूजा-अर्चना और गंगा आरती कर भारत की जीत की कामना की. एक भक्त ने कहा कि उन्होंने मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद मांगा है ताकि भारत एक बार फिर पाकिस्तान पर विजय हासिल कर सके. फैंस का कहना है कि इस बार जीत सिर्फ और सिर्फ टीम इंडिया की होगी.

उत्तर प्रदेश के गोंडा से आने वाले पूर्व नेशनल क्रिकेटर राशिद हुसैन ने भी भारत की जीत को लेकर पूरा भरोसा जताया. उन्होंने कहा, “यह मुकाबला एकतरफा होगा. भारतीय क्रिकेट का ढांचा बेहद मजबूत है. आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं और यही वजह है कि हमारे क्रिकेटर्स हर स्थिति में पूरी तरह तैयार रहते हैं. टीम इंडिया संतुलित है और यही उसकी सबसे बड़ी ताकत है.”

ग्रेटर नोएडा में भी क्रिकेट फैंस का जोश चरम पर है. वहां स्थानीय खिलाड़ियों ने कहा कि भारत के पास प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं और पिछले मैच की तरह इस बार भी जीत निश्चित तौर पर भारत की होगी. उनका कहना है कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा हाई-वोल्टेज रहता है और इस बार भी वे पूरे दिल से अपनी टीम को सपोर्ट करेंगे.

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा इंदिरा गांधी स्टेडियम में भी क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखने लायक है. फैंस का कहना है कि यह मैच भारतीय प्रतिभा का प्रदर्शन होगा और कई युवा क्रिकेटरों को अपने सपनों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देगा. उनका विश्वास है कि टीम इंडिया का प्रदर्शन रोमांचक होगा और जीत की खुशी पूरे देश को एक साथ झूमने पर मजबूर कर देगी.

महाराष्ट्र के वसई में भी क्रिकेट के जुनून ने लोगों को एकजुट कर दिया है. स्थानीय फैंस का कहना है कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा रोमांच और तनाव से भरा होता है, लेकिन इस बार भी नतीजा भारत के पक्ष में ही जाएगा. वे अपनी टीम के लिए पूरे जोश और उत्साह के साथ चीयर करने को पूरी तरह तैयार हैं.

कुल मिलाकर, भारत-पाकिस्तान के इस महामुकाबले से पहले देशभर के अलग-अलग हिस्सों से एक ही आवाज़ गूंज रही है, "भारत जीतेगा." फैंस का विश्वास और जोश यह साबित कर रहा है कि यह मैच केवल खेल नहीं बल्कि भावनाओं का त्योहार बन चुका है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मैदान पर टीम इंडिया अपने फैंस की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Raihan

21 Sep 2025 (Published: 11:39 IST)