उद्धव-राज की मुलाकात से तेज हुई गठबंधन की अटकलें, BJP ने कसा तंज
नीतीश कुमार रहेंगे या जाएंगे, चुनाव की तारीखों के एलान से पहले क्या कह रहे ओपिनियन पोल?
Online Gaming Act 2025 क्या है? रियल मनी गेमिंग पर लग सकता है बैन, 10 अहम बातें
ज्ञान और नेतृत्व कौशल का संगम; महताब आलम रिजवी ने शुरू किया JMI में नए युग का आगाज
बिहार मतदाता सूची में गड़बड़ी? कांग्रेस ने चुनाव आयोग को बताई बीजेपी की B टीम
रोहित की कप्तानी को अलविदा…गिल के साथ टीम इंडिया के नए युग की शुरुआत!
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

Asia Cup: नुवान तुषारा के तूफान में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी ध्वस्त; श्रीलंका की सेमीफाइनल सीट कंफर्म

अफगानिस्ता को हराकर श्रीलंका की पहुंची सेमीफाइन में

अफगानिस्ता को हराकर श्रीलंका की पहुंची सेमीफाइन में

SL AFG Match in Asia Cup: एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी के आखिरी मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. गुरुवार (18 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस जीत के हीरो रहे श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसाल मेंडिस, जिन्होंने नाबाद अर्धशतक ठोका, जबकि गेंदबाजी में तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी.

अफगानिस्तान की लड़खड़ाती शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने मात्र 79 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. रहमानुल्लाह गुरबाज 14, सेदिकुल्लाह अटल 18, इब्राहिम जादरान 24 और अजमतुल्ला उमरजई सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दरवेश रसूली ने 9 रन का योगदान दिया.

इस मुश्किल वक्त में कप्तान मोहम्मद नबी और स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने सातवें विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की. राशिद खान 23 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए, तब स्कोर 114/7 था. इसके बाद नबी ने अकेले दम पर पारी का रुख बदलने की कोशिश की.

नबी की आतिशी पारी

पारी के आखिरी ओवर में अफगानिस्तान के फैंस ने जो देखा, वह यादगार रहा. 19वें ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 137/7 था, लेकिन 20वें ओवर में नबी ने श्रीलंकाई गेंदबाज डुनिथ वेल्लालेग की धुनाई कर दी. उन्होंने इस ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े और आखिरी गेंद पर रन आउट होने से पहले 22 गेंदों पर 60 रन की विस्फोटक पारी खेली. नबी की इस पारी में 6 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 169 रन बनाए.

श्रीलंका की घातक गेंदबाजी

श्रीलंका के 31 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनके शिकार बने रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, गुलबदीन नईब और राशिद खान. इसके अलावा डुनिथ वेल्लालेग, नूर अहमद और उमरजई ने भी एक-एक सफलता हासिल की.

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. स्कोर 22 पर ही पाथुम निसांका आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद कुसाल मेंडिस ने जिम्मेदारी संभाली और एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने 52 गेंदों पर 74 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल थे.

कुसाल परेरा (28 रन), चरिथ असालंका (17 रन) और कामिंदु मेंडिस (26 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेलकर जीत आसान बना दी. श्रीलंका ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 171 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया.

अफगानिस्तान के गेंदबाज नाकाम

अफगानिस्तान की पहचान उनकी स्पिन गेंदबाजी है, लेकिन इस मैच में उनके दिग्गज गेंदबाज विकेट नहीं निकाल सके. राशिद खान ने 4 ओवर में 23 रन दिए लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. मोहम्मद नबी ने 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया. वहीं नूर अहमद, उमरजई और मुजीब उर रहमान को 1-1 विकेट जरूर मिला.

श्रीलंका ने इस जीत के साथ ग्रुप-बी में अपनी स्थिति मजबूत की, जबकि हार के साथ अफगानिस्तान का एशिया कप 2025 का सफर यहीं समाप्त हो गया. कुसाल मेंडिस की शानदार बल्लेबाजी और नुवान तुषारा की घातक गेंदबाजी ने श्रीलंका को जीत दिलाई और टीम को टूर्नामेंट के अगले चरण में पहुंचा दिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंका और बांग्लादेश का ग्रुप बी से सेमीफाइन का टिकट कंफर्म हो गया है.

यह भी पढ़ें: भारत को झटका! ट्रंप ने पाकिस्तान-चीन की कतार में खड़ा किया, दोस्ती पर उठे सवाल

Bindass Bol Dil Se

Written by: Raihan

19 Sep 2025 (Published: 01:19 IST)