(फाइल फोटो)
Ind SL in Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है और शुक्रवार को क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले सुपर-4 मुकाबले पर टिकी रहेंगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमों के बीच टी20 फॉर्मेट का जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा.
हालांकि, इस मुकाबले का खिताबी दौड़ पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन भारत की जीत की लय बरकरार रहेगी या श्रीलंका सम्मानजनक विदाई लेगा, यह देखना दिलचस्प होगा. क्रिकेट एक्सपर्ट की मानें तो यह मैच भारत के लिए काफी अमह होगा. इसकी वजह यह है कि श्रीलंका के खिलाफ जीत से फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले एक मनोवैज्ञानिक फायदा मिलेगा.
भारत-श्रीलंका के बीच टी20 रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है. साल 2009 से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच कुल 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें से 21 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है, जबकि 9 बार श्रीलंका को सफलता मिली. एक मुकाबला टाई और एक बेनतीजा भी रहा है. यह आंकड़े बताते हैं कि इस फॉर्मेट में भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहा है.
एशिया कप में दोनों का रिकॉर्ड बराबरी पर
टी20 फॉर्मेट में एशिया कप की बात करें तो अब तक भारत और श्रीलंका के बीच सिर्फ दो बार भिड़ंत हुई है. दिलचस्प बात यह है कि दोनों का रिकॉर्ड 1-1 की बराबरी पर है. पहली बार दोनों टीमें 1 मार्च 2016 को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में आमने-सामने आई थीं. उस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 138 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर पांच विकेट से जीत दर्ज की थी.
दूसरी बार 6 सितंबर 2022 को सुपर-4 में भिड़ंत हुई, जहां श्रीलंका ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल कर पिछली हार का बदला लिया. उस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 173 रन बनाए थे. कप्तान रोहित शर्मा ने 72 रनों की पारी खेली थी, लेकिन पथुम निसांका (52) और कुसल मेंडिस (57) की बेहतरीन साझेदारी ने श्रीलंका को जीत दिला दी.
एशिया कप 2025 में भारत का सफर
इस बार के एशिया कप में भारत ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने अपने सभी पांच मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है. खास बात यह रही कि इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को दो बार हराकर दबदबा कायम किया. फाइनल में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी, जिसका इंतजार हर फैन को है.
श्रीलंका ने भले ही ग्रुप-स्टेज के अपने सभी तीन मैच जीते थे, लेकिन सुपर-4 में उसका प्रदर्शन कमजोर रहा. टीम को शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ वह खिताबी दौड़ से बाहर हो गई. हालांकि भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम सम्मानजनक विदाई लेना चाहेगी. दुबई में होने वाला यह मुकाबला भले ही फाइनल की तस्वीर न बदल पाए, लेकिन भारत अपनी लय बनाए रखना चाहेगा और श्रीलंका आखिरी मौके पर अपना दम दिखाने की कोशिश करेगा.
यह भी पढ़ें: एशिया कप के इतिहास में पहली बार Ind-Pak में होगी टक्कर, जानें- 41 साल कब-कौन बना चैंपियन?