पाकिस्तान ने दुबई बांग्लादेश को किया पस्त
Ban Pak Match in Asia Cup 2025: दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप सुपर-4 के महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है, जहां 28 सितंबर को उसका सामना भारत से होगा.
136 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी में पूरी तरह फ्लॉप रही. टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 124 रन ही बना सकी. बांग्लादेश की ओर से शमीम हुसैन 30 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. इसके अलावा सैफ हलन ने 18 और नुरुल हसन ने 16 रन बनाए. महेदी हसन ने भी 11 रन का योगदान दिया.
पाकिस्तान की जीत का मुख्य कारण बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी रहे. अफरीदी ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मुश्किल हालात में टीम को संभाला और फाइनल का टिकट दिलाया. शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके. इसके अलावा हारिस रऊफ ने 3, सईम अयूब ने 2 और नवाज ने 1 विकेट लिया.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसका टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल हो गया. साहिबजादा फरहान 4, सईम अयूब 0, फखर जमान 13, कप्तान बाबर आगा 19 और हुसैन तलत 3 रन बनाकर आउट हो गए. पाकिस्तान ने 49 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे.
मध्यक्रम ने टीम को संभाला. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 23 गेंदों पर 31 रन बनाए. शाहीन अफरीदी ने 13 गेंदों में 19, पिछले मैच के हीरो मोहम्मद नवाज ने 15 गेंद में 25 और फहीम अशरफ ने 9 गेंद पर 14 रन की पारी खेल टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए.
बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके. महेदी हसन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 और रिशाद हुसैन ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए. मुस्तफिजुर रहमान ने भी 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट निकाला. हार के साथ ही बांग्लादेश एशिया कप फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई. सुपर-4 के मैच में उसने पहले श्रीलंका को हराया था, लेकिन भारत और पाकिस्तान से मिली हार ने टीम की फाइनल की उम्मीदों को समाप्त कर दिया.
यह भी पढ़ें: यूपी के बाद कर्नाटक में 'I Love Muhammad' पोस्टर पर BJP ने काटा बवाल, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप