उद्धव-राज की मुलाकात से तेज हुई गठबंधन की अटकलें, BJP ने कसा तंज
नीतीश कुमार रहेंगे या जाएंगे, चुनाव की तारीखों के एलान से पहले क्या कह रहे ओपिनियन पोल?
Online Gaming Act 2025 क्या है? रियल मनी गेमिंग पर लग सकता है बैन, 10 अहम बातें
ज्ञान और नेतृत्व कौशल का संगम; महताब आलम रिजवी ने शुरू किया JMI में नए युग का आगाज
बिहार मतदाता सूची में गड़बड़ी? कांग्रेस ने चुनाव आयोग को बताई बीजेपी की B टीम
रोहित की कप्तानी को अलविदा…गिल के साथ टीम इंडिया के नए युग की शुरुआत!
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

सांसें थम गईं! निसांका-हसारंगा के धमाके से हांगकांग चित्त, लास्ट ओवर में श्रीलंका ने मारी बाजी

श्रीलंका और हांगकांग के मैच की तस्वीरें

श्रीलंका और हांगकांग के मैच की तस्वीरें

SL vs Hong Kong Match in Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के ग्रुप बी मुकाबले में श्रीलंका ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए हांगकांग को 4 विकेट से हराया. मैच में जीत जितनी महत्वपूर्ण रही, उतनी ही कठिन भी साबित हुई. हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 149 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में श्रीलंका ने सतर्क शुरुआत की और शुरुआत में विकेट गिरने के बाद संघर्ष करते हुए लक्ष्य का पीछा किया. पिच धीमी थी और रन बनाने में मुश्किलें आईं, लेकिन पाथुम निसांका की शानदार अर्धशतकीय पारी ने टीम को संकट से उबारा. अंत में वानिंदु हसारंगा की आक्रामक बल्लेबाजी ने जीत की मुहर लगाई. इस जीत के साथ श्रीलंका सुपर चार में जगह बनाने की दौड़ में खुद को मजबूती से बनाए हुए है.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की टीम ने अच्छी शुरुआत की. ओपनर जीशान अली ने तेज़ बल्लेबाजी करते हुए पहले चार ओवरों में 38 रन जोड़ दिए. उनकी आक्रामकता से टीम को शुरुआती लय मिली. हालांकि इसके बाद श्रीलंका के गेंदबाजों ने वापसी की. तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा ने अपने कोटे में 29 रन देकर दो अहम विकेट हासिल किए और रन गति को रोका. वहीं स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने बाबर हयात का विकेट लेकर टीम को और मजबूती दी. लेकिन इसके बावजूद हांगकांग की पारी को निजाकत खान और अंशुमान रथ ने संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 61 रन की शानदार साझेदारी हुई.

निजाकत खान ने 38 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाकर अपनी टीम की बल्लेबाजी को मजबूती दी. उन्होंने लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा पर दो चौके और लांग ऑन पर एक छक्का जमाकर अपनी आक्रामकता का परिचय दिया. इसी दौरान उन्हें दो बार जीवनदान भी मिला. 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर कुसल मेंडिस उनका आसान कैच टपका बैठे. वहीं उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर बेहतरीन कैच लपका गया, लेकिन गेंदबाज तुषारा ने नो-बॉल कर हांगकांग के बल्लेबाज को बचा लिया. दूसरी ओर अंशुमान रथ ने 46 गेंदों पर 48 रन बनाए. उन्होंने मैदान के दोनों ओर शॉट खेले और खासकर स्पिनर चरिथ असालंका की गेंद पर इनसाइड आउट कवर ड्राइव खेलते हुए अपनी तकनीक दिखाई.

हांगकांग ने हालांकि आखिरी ओवरों में विकेट गंवाए, लेकिन पहले चार ओवरों की तेज शुरुआत और मध्यक्रम में निजाकत–रथ की साझेदारी ने उन्हें 150 के करीब स्कोर तक पहुंचाया. अंततः हांगकांग ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए. यह स्कोर श्रीलंका के लिए आसान नहीं था, क्योंकि पिच धीमी थी और गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो रही थी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत संतोषजनक नहीं रही. टीम ने पहले 10 ओवर में 65 रन पर दो बड़े विकेट गंवा दिए. कुसल मेंडिस और कामिल मिशारा जल्दी आउट हो गए. ऐसे में पाथुम निसांका ने मोर्चा संभाला और कुसल परेरा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की. निसांका ने समय देखकर आक्रामकता दिखाई और अपने बड़े शॉट स्क्वायर लेग क्षेत्र में खेलते हुए रन गति बढ़ाई. उन्हें दो बार जीवनदान मिला, एक बार 40 रन पर और दूसरी बार 60 रन पर. इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने 68 रन की शानदार पारी खेली और टीम को मैच में बनाए रखा.

निसांका और परेरा की साझेदारी ने श्रीलंका को मजबूती दी और अगले तीन ओवरों में 42 रन जोड़कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. लेकिन इसके बाद हांगकांग ने मैच में वापसी करते हुए आठ रन के अंतराल में निसांका, परेरा, कामिंदु मेंडिस और कप्तान चरिथ असालंका का विकेट झटक लिया. एक समय श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 119 से गिरकर 6 विकेट पर 127 रन हो गया और जीत मुश्किल दिखने लगी.

ऐसे नाजुक समय में वानिंदु हसारंगा ने नाबाद 20 रन की तेज पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने महज 9 गेंदों में महत्वपूर्ण रन बनाकर श्रीलंका को 18.5 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाकर लक्ष्य तक पहुंचा दिया. इस जीत के साथ श्रीलंका ने एशिया कप में अपनी सुपर चार की दौड़ को बरकरार रखा.

इस मुकाबले ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्रिकेट में संघर्ष, साझेदारी और सही समय पर साहसी बल्लेबाजी किस तरह मैच का रुख बदल देती है. निसांका की पारी, निजाकत–रथ की साझेदारी और हसारंगा की अंतिम क्षणों की बल्लेबाजी ने इस मैच को बेहद रोमांचक और यादगार बना दिया. अब श्रीलंका सुपर चार में जगह बनाने के लिए पूरी ताकत से आगे बढ़ेगा जबकि हांगकांग की टीम ने कड़ी टक्कर देकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं.
 

Bindass Bol Dil Se

Written by: Raihan

16 Sep 2025 (Published: 04:43 IST)