नीतीश कुमार रहेंगे या जाएंगे, चुनाव की तारीखों के एलान से पहले क्या कह रहे ओपिनियन पोल?
Online Gaming Act 2025 क्या है? रियल मनी गेमिंग पर लग सकता है बैन, 10 अहम बातें
ज्ञान और नेतृत्व कौशल का संगम; महताब आलम रिजवी ने शुरू किया JMI में नए युग का आगाज
बिहार मतदाता सूची में गड़बड़ी? कांग्रेस ने चुनाव आयोग को बताई बीजेपी की B टीम
रोहित की कप्तानी को अलविदा…गिल के साथ टीम इंडिया के नए युग की शुरुआत!
भरोसे का खून : मेरठ में आदिल की हत्या कर दोस्त ने बनाई वीडियो, 6 के खिलाफ FIR
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

आर्मी शहीद की बेटी और फिल्मफेयर विनर, अब बनेंगी राजकुमारी कनकवती

File

फाइल फोटो

Who is Rukmini Vasanth: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म "कांतारा- चैप्टर 1" का इंतजार अब खत्म हो गया है. इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. ट्रेलर और टीजर रिलीज के बाद से ही फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे. खास बात ये है कि ऋषभ शेट्टी इस फिल्म के डायरेक्टर और राइटर दोनों हैं. यह 2022 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म "कांतारा" का प्रीक्वल है.

कौन हैं फिल्म की हीरोइन रुक्मिणी वसंत?
कांतारा- चैप्टर 1 में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी रुक्मिणी वसंत, जिन्हें फिल्म में राजकुमारी कनकवती का रोल मिला है. साउथ इंडस्ट्री में वह पहले से जानी-पहचानी हैं, लेकिन हिंदी ऑडियंस के बीच उनके बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई है. रुक्मिणी कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं. उन्होंने 2019 में फिल्म ‘बीरबल ट्रायलॉजी’ से डेब्यू किया था. 2023 की हिट मूवी ‘सप्त सागरदाते एलो’ से उन्हें पहचान मिली. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला. इसके अलावा वह ‘बघीरा’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक
रुक्मिणी वसंत का परिवार आर्मी बैकग्राउंड से है. उनके पिता कर्नल वसंत वेणुगोपाल शहीद हो चुके हैं. वह कर्नाटक से अशोक चक्र पाने वाले पहले शख्स थे. 2007 में जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकियों से लड़ते हुए वह शहीद हुए थे. उनकी मां सुभाषिनी वसंत भरतनाट्यम डांसर हैं और शहीद सैनिकों की विधवाओं की मदद के लिए फाउंडेशन चलाती हैं.

रुक्मिणी की पढ़ाई और करियर
रुक्मिणी ने लंदन से एक्टिंग की डिग्री ली है. कम लोग जानते हैं कि उन्होंने नेटफ्लिक्स की हिंदी फिल्म ‘अपस्टार्ट्स’ में भी काम किया था. उन्हें साउथ की प्रॉमिसिंग एक्ट्रेसेस में गिना जाता है.

कांतारा क्यों है खास?
रुक्मिणी के मुताबिक ऋषभ शेट्टी की फिल्म में राजकुमारी कनकवती का किरदार उनके करियर का सबसे बड़ा और खास रोल है. यह उनके लिए एक लाइफटाइम अवसर जैसा है. आने वाले दिनों में रुक्मिणी की कई बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिनमें ‘टॉक्सिक’ और ‘ड्रैगन’ शामिल हैं. बीते दिनों ये खबरें भी आई थीं कि प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ में दीपिका पादुकोण के बाहर होने के बाद रुक्मिणी को कास्ट किया जा सकता है. हालांकि बाद में मेकर्स ने इस रोल के लिए तृप्ति डिमरी को फाइनल किया.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

02 Oct 2025 (Published: 09:56 IST)